- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंबाला जिले (Ambala) के घसीटपुर क्रॉसिंग से टांगरी नदी बांध (Ghasitpur Crossing to Tangri River Dam) पर सडक, नूंह जिला के गांव मानकी से जोगीपुर हथीन रोड की सड़क निर्माण योजना (Road Construction) व हिसार जिले (Hisar) के न्योली कलां से दुर्जनपुर परियोजनाओं (Neyoli Kalan to Durjanpur Projects) को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्य सचिव आज यहां ई-भूमि पोर्टल (E-Bhumi Portal) के माध्यम से खरीद की जाने भूमि के प्रस्तावों बारे सचिवों की कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में हिसार, अंबाला, नूह, झज्जर तथा सोनीपत उपायुक्तों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंंग सेे कुल 10 विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने प्रदेश में सडक तंत्र को सुदृढ एवं मजबूत करने के अलावा नई सडकों के निर्माण को लेकर, संबंधित उपायुक्तों को नई सडकों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्यों को व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से बातचीत कर निपटाने के निर्देश दिये ताकि इन परियोजनाओं का लाभ आमजन को जल्द से जल्द मिल सके।
कौशल ने कहा कि सडकों के विकास से उसके आसपास का क्षेत्र स्वतः ही विकसित होता जाता है इस लिए हमें सडक विकास की परियोजनाओं पर विशेष बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि लेने का निर्णय लिया है। जिस क्षेत्र में परियोजनाएं विकसित की जाती है उस क्षेत्र के किसान ई-भूमि पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाते हैं।
बैठक में अंबाला जिले में घस्तीपुर क्रोसिंग से टांगरी नदी बांध पर सडक कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। इस कार्य के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के लिए लगभग 87 प्रतिशत किसानों (kisan) ने सहमति प्रदान कर दी है। इसके अलावा नूंह जिले के गांव मानकी से जोगीपुर हथीन रोड की सडक निर्माण योजना तथा हिसार जिले के न्योली कलां से दुर्जनपुर परियोजना को भी मंजूर किया गया।
बैठक में हिसार से जींद रोड से जोडने वाले संपर्क मार्ग (link road) साथ-साथ नारनौंद बाईपास (Narnaund Bypass) के निर्माण कार्य हेतू भूमि अधिग्रहण की भी विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को इस परियोजना की विस्तार समीक्षा कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment