Fatima Sana Sheikh ने Amir Khan और अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता अब

आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कल 11 जनवरी 2022 को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। आपको बता दें, कि फातिमा सना शेख आज की सबसे टैलेंटेड और तेजी से उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस है। खबरों के अनुसार फातिमा शेख फिल्म दंगल से पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से शाहरुख खान की फिल्म वन टू का फोर और कमल हसन की चाची 420 जैसी बेहतरीन फिल्मों शामिल हैं।

बता दें कि आमिर खान की यह फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी। इस फिल्म में फातिमा सना शेख ने आमिर खान की बेटी का किरदार बखूबी निभाया था और अपनी एक्टिंग स्किल से सब लोगों को चकित कर दिया था। 

वाकई में दंगल फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी कमाल की थी,यही कारण है कि वे अपने अभिनय से काफी तारीफें भी बटोरी थी।

लगातार दो फिल्में की साथ 

दंगल फिल्म के बाद फातिमा सना शेख ने एक और फिल्म में काम किया और उनकी दूसरी फिल्म भी आमिर खान के साथ ही थी और उस फिल्म का नाम था ठग ऑफ हिंदुस्तान। लगातार दो फिल्मों में आमिर खान के साथ अभिनय करने की वजह से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलने लगी। 

आमिर और किरण के तलाक के बाद उड़ रही अफवाह

जानकारी के अनुसार लोग फातिमा सना शेख का नाम बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ जोड़ने लगे। मीडिया रिपोर्टर्स का कहना था कि 56 साल के आमिर खान का फातिमा सना शेख के साथ अफेयर चल रहा है और यह अफवाह तब और अधिक बढ़ गई जब आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक लिया। 

आग की तरह फैली अफवाह 

सोशल मीडिया पर उस समय यह बातें काफी तेजी से वायरल होने लगी कि आमिर खान फातिमा सना शेख के वजह से अपनी पत्नी किरण राव से तलाक ले रहे हैं।

हालांकि फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ जुड़ रहे अपने नाम और अपने रिश्ते के अफवाहों पर से चुप्पी तोड़ते हुए लोगों को करारा जवाब दिया था। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनका और आमिर खान का महज एक प्रोफेशनल रिलेशनशिप है, इस से ज्यादा कुछ भी नहीं। 

इंटरव्यू में कही यह बातें

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा की ‘शुरू शुरू में मैं इन सब खबरों से काफी परेशान हो रही थी। उस समय मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगता था, क्योंकि मैंने इससे पहले कभी भी इस तरह की किसी भी परिस्थिति का सामान नहीं किया था। वे अनजान लोग जिन से मैं कभी भी नहीं मिली वह लोग मेरे बारे में बिना जाने बिना समझे ऐसी बातें लिख रहे थे।

वे लोग तो यह भी नहीं जानते थे, कि इन बातों में कितनी सच्चाई है। सच्चाई है भी या नहीं उन्हें कुछ नहीं पता था। लोगों तो पढ़कर यही सोचते थे, कि मैं बहुत बुरी इंसान हूं तब मुझे ऐसा महसूस होता था कि मैं जाऊं और उन लोगों से कहूं कि मुझसे पूछो मैं तुम लोगों को जवाब देती हूं। 

अब नहीं पड़ता कोई फर्क

यह सब चीजें मुझे काफी डिस्टर्ब करता था, क्योंकि मैं उस वक्त यह सोचती थी कि कोई मेरे बारे में गलत ना सोचे। लेकिन फिर धीरे-धीरे मैंने इन बातों को इग्नोर करना सीख लिया और अब मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Comments