- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
हरियाणा सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती का परिणाम संशोधित कर जारी करने के लिए कहा है। अगर ऐसा हुआ तो चयनित 613 टीचर भर्ती से बाहर हो सकते हैं। यह वे शिक्षक हैं जिन्होंने आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा या डिग्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से हासिल की है। हालांकि, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कमेटी ने इस डिग्री या डिप्लोमा को सही मानते हुए नौकरी के लिए पात्र माना था। लेकिन सरकार ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है। जिस कारण 613 आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षकों की नौकरी जाना तय माना जा रहा है।
हरियाणा के मौलिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या डिग्री करने वाले उम्मीदवारों के चयन को रद्द करने संबंधी याचिका पर हाई कोर्ट में हलफनामा दायर किया है।
उन्होंने कोर्ट में बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने उनके पास चयनित उम्मीदवारों की सूची भेजी थी जिसमें 613 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की है। ऐसे ही प्रतीक्षा सूची में शामिल 54 उम्मीदवारों ने भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डिप्लोमा किया हुआ है।
छः दिसंबर को कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिख कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डिप्लोमा व डिग्री के बारे में 24 नवंबर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परिणाम संशोधित करने का आग्रह किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस भर्ती के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आर्ट एंड क्राफ्ट के डिप्लोमा को अमान्य करार दिया था।
हाई कोर्ट के नोटिस पर मौलिक शिक्षा विभाग ने यह जवाब जारी किया था। यह नोटिस सोनीपत निवासी मनोज कुमार व अन्य द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया गया था। याचिका में हाई कोर्ट को बताया गया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 14 नवंबर को 816 आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स की भर्ती का परिणाम घोषित किया था।
परिणाम के दौरान साफ लिखा गया था कि जिन उम्मीदवारों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा किया है, उनका चयन इस डिप्लोमा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी।
याचिका में 24 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा करने वालों को अमान्य करार दिया। इस फैसले के आधार पर याची ने कर्मचारी चयन आयोग को आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स भर्ती का परिणाम संशोधित कर नए सिरे से जारी करने की मांग की है।
क्योंकि काफी संख्या में ऐसे उम्मीदवारों का चयन हुआ था जिन्होंने कुरुक्षेत्र से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा किया था। उनकी योग्यता रद्द होने के बाद मेरिट के अनुसार नए उम्मीदवारों का चयन करने की भी मांग की गई है।
Art and craft diploma and degree
Haryana
Haryana Staff Selection Commission
HSSC
Kurukshetra University
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment