कैबिनेट मंत्री ने कहा- “पूरे देश ने कैप्टन बिपिन यादव को दी श्रद्धांजलि”, वीडियो देख लोग उड़ा रहे मजाक

सोशल मीडिया पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते समय उन्होंने ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया और अब इसी बात पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि मंत्री मूलचंद शर्मा कभी उन्हें कैप्टन बिपिन यादव कह रहे हैं तो कभी कैप्टन बिपिन रावत। साथ में खड़े एक शख्स ने मंत्री मूलचंद शर्मा को दो बार करेक्ट किया। इसके बाद ही उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सही नाम लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा की बल्लभगढ़ सीट से भाजपा विधायक और राज्य सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हैं। लेकिन न तो उन्हें जनरल का पूरा नाम पता था और न ही उनकी पोस्ट।

मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कहते हैं कि ‘कैप्टन बिपिन यादवजी को पूरे देश ने श्रद्धांजलि दी तभी पीछे खड़े शख्स ने मंत्री को करेक्ट करते हुए कहा ‘यादव नहीं रावत’ इसके बाद मूलचंद शर्मा कहते हैं, ‘कैप्टन बिपिन रावतजी’ तभी मौजूद मीडिया रिपोर्टर्स ने उन्हें करेक्ट करते हुए कहा कि वह जनरल थे।

जनता उड़ा रही मजाक

परिवहन मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन हमारे पास इस वीडियो की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह वीडियो किस दिन का है। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
 
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य अफसरों जवानों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। जनरल बिपिन रावत के निधन पर पूरा देश में शोक में डूबा हुआ था। पूरे देश ने इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments