अगले हफ्ते इन शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम

बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द से जल्द उसे निपटा लें। आने वाले हफ्ते में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। तो ऐसे में अगर आप अपने बैंक से जुड़े काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट को देखकर करें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो।

बता दें देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करने वाले हैं। जिसकी वजह से दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। 

सरकार के प्राइवेट टाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं।

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी:



  • 12 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 16 दिसंबर - बैंक हड़ताल
  • 17 दिसंबर - बैंक हड़ताल
  • 18 दिसंबर - यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद
  • 19 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)


आने वाले दिनों में बैंक की छुट्टियां:



  • 24 दिसंबर - क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)

  • 25 दिसंबर - क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)

  • 26 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

  • 27 दिसंबर - क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)

  • 30 दिसंबर - यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)

  • 31 दिसंबर - न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)











यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट 


बैंकों की छुट्टियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Comments